मोबाईल से खिची हुई फोटो आनलाइन बेच कर पैसे कैसे कमाए आईए जानते है बिल्कुल नया एप
जी हा अनलाइन फोटो बेचिए और पैसे कमाइए बिल्कुल न्यू एप है जिसका नाम है Foap इस एप के जरिए आपके मोबाईल से ही खिची हुई फोटो को अनलाइन इसी एप मे उपलोड करना है और कुछ भी नहीं करना है जी हा दोस्तों Foap app फोप एप मे कुछ ऑपसन्स को फालों करना है बस फोटो बिकते ही पैसे आपके खाते मे आ जाएगी ।
अब आप सोच रहे होंगे की इस फोटो को खरीदता कोन होगा जी हा अप सही सोच रहे है फोटो की जरूरत बड़ी बड़ी कंपनियां अपने कंपनियों का प्रचार ऐड मे इसी फोटो का इस्तेमाल करती है क्योंकि वो अपने ऐड के लिए कही फोटो खीचने नहीं जाएगी वो अनलाइन खरीद लेते है और अच्छा पैसा भी देती है कम्पनिओ के अलावा अनलाइन साइट बनाने वालों ,youtub ,आदि को भी अपने साइट से रिलेटेड फोटो की अवस्यकता होती है और वो अनलाइन ही फोटो को खरीदते है ।
अब आप ये भी सोच रहे होंगे की अनलाइन तो सर्च कर के भी फोटो ले सकते है पर कापीराइट से बचने के लिए उन्हे पैड फोटो की जरूरत पड़ती है क्योंकि वो कॉपी राइट नहीं होती है ।आइए जानते है Foap app मे ये कैसे होता है -
- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल से अलग अलग प्रकार के फोटो खीचना है ।
- प्ले स्टोर से Foap app को अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करना है ।
- अकाउंट को क्रीएट कर के लॉगिन हो जाइएये
![]() |
Foap |
- me पर क्लिक करे और फिर + पर क्लिक करे और गैलरी से फोटो सिलेक्ट कर के जीससे रिलेटेड फोटो हो वो टैग सलेक्ट कर दे अप एक से ज्यादा टैग भी सलेक्ट कर सकते है ज्यादा टैग सलेक्ट करने से ज्यादा पैसे भी मिलते है ।
- सभी ऑपसंस मे yes को सलेक्ट करना है
- पब्लिश पर क्लिक कारें
इस तरह आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी और जो फोटो परचेस करना चाहेगा वो परचेस कर लेगा ।
मिले हुए पैसे को विथड्रा करने के लिए थ्री लाइन पे क्लिक कर के yor selse पर क्लिक करके विथड्रा कर सकते है हा जब आपके 5$ हो जायेगे तभी आप विथड्रा कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment
thank you for coment