Best herbal shampoo in India without chemicals माको हर्बल शैंपू 2022

माको   हर्बल  शैम्पू Hair Problems  को ठीक करे 


माको हर्बल शैंपू बालों से संबंधित सभी प्रकार के प्रॉब्लेम्स को ठीक करने मे कारगर है क्योंकि इसको बनाने मे जिस भी जड़ी बूटियों अथवा फलों  का इस्तेमाल किये  गए है वह हमारे बालों के सभी प्रॉब्लेम्स को दूर करते  है यह पूरी तरह से हर्बल है किसी भी ब्यक्ति की खूबसूरती बाल से ही है पर आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी मे अपने बालों को स्वस्थ रखना मुस्किल हो जाता है पर अगर हम नहाते व्यक्त या हपते मे दो से तीन बारमाको हर्बल शैंपू बालों से संबंधित सभी प्रकार के प्रॉब्लेम्स को ठीक करने मे कारगर है

  


mako


कितने भी  दिनों से बाल गिर रहे  हो उसके बालों का गिरना केवल एक ही दिन के उपयोग से ही गिरना बंद हो जाएगा 12 प्रकार के जड़ी बूटियों को मिलकर माको शैंपू को तैयार किया गया  है  आइए जानते उन 12 फलों के नाम क्या है जसको मिल कर बनाया गया है 



  • रीठा फ्रूट 
  • शिकाकाई 
  • एलोवेरा 
  • भृंगराज  
  • अमला फ़्रूट 
  • मोथा   
  •  निम्बूसाल 
  • नीम पत्र 
  • संत्रासाल 
  • खस /गणडा /कुस  
  • बकुची 
  • शैम्पू बेस Q.s. 
इस हर्बल शैम्पू के परिणाम आओरो हर्बल शैम्पू से ज्यादा अच्छा है इसका उपयोग कर के बालों को गिरने से रोका  जा सकता है ये शैम्पू को ऑन लाइन खरीद सकते है ऑफ लाइन मिलन मुस्किल है । धूप मे काम करने वालों आओर धूल मे काम करने वालों के बालों की हालत बहुत ही खराब हो जाती है उनके बालों का रंग भी फीका लगने लगता है बालों मे रुखा  पन आ जाता है बालों का गिरना भी बहुत तेजी से चालू हो जाता है ऐसे प्रॉब्लेम न हो इसके लिए मको हर्बल शैंपू का उपयोग कर के इन  परेसानियों को दूर कर सकते है। आइए जानते है उनके बारे मे जिसको मिला कर इसे बनाया गया  है -

रीठा फ्रूट,शिकाकाई ,अमला फ़्रूट 
इस्मे मुकीय रूप से अवला ,रीठा सीकाकाई का इस्तेमाल किया गया है जो बालों और ज्यादा चमकदार हो जाते है क्योंकि ये नेचुरल हर्बल इंगरेडियन्स है जो बालों को और ज्यादा मजबूत और चमकदार बनाते है बाल भी स्वस्थ हो जाते है । वही हम बात करे आवला की भरपूर मात्र मे आक्सीएसीडेंट होता है यह खराब हुए हेयर और सेल्स को रिपेयर करता है और बालों को खराब होने से रोकता है आओर वही बात करे अगर सीकाकाई की तो इसमे पाए जाने वाला विटामिन सी बालों मे चमत्कारिक रूप से फायदा करता है सीकाकाई पी यच लेवल को कम करके बालों मे तेल की मात्रा  को बनाए रखता है बालों को चमक और स्वस्थ रखता है अब बात करते है रीठा की तो इसमे भी एंटीआक्सीडेंट का गुड़ होता है जो बालों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते है यह एक बेहतरीन क्लीनजिंग का काम करती है जो इन्फेक्शन फैलाने वाले माइगरोअर्गेनिजम को काम कर के बालों को हेल्दी रखता है और जब यही तीनों आपस मे मिल जाते है तो बालों को और मजबूत बना देते है और पनी मे पाए जाने वाले भारी पदार्थों से भी बचते है तो हमे यह बताया गए है की आयुर्वेद मे इन्ही तीनों का उपयोग बालों को हेल्दी रखने के लिए अचूक उपाय माना गया है बाजार मे मई मिलने वाले जीतने भी हर्बल शैंपू है उन सभी मे इन्ही तीनों का उपयोग सबसे ज्यादा होता है ।


एलोवेरा 
एलोवेरा ज्यादातर जेल के रूप मे मिलता है या इसे सीधे पाओधे से भी इस्तेमाल किया जाता है एलोवेरा मे पॉलिसेकराईडस और ग्लाइको प्रोटीन होते है ये सर को धन्दाक आओर आराम पहुचते है इसमे प्रोटीओलेटिक्क एंजाइम भी होते है जो डेड सेल्स को रिपेयर करते है एलोवेरा स्कालफस को मॉसचुराइजर करता है जो लोग हेर ट्रांसप्लांट कराते है उन्हे जीने समस्यों का सामना ट्रांसप्लांट के बाद झेलना पड़ता है उससे बचाता है । एलोवेरा बालों को नेचुरिली कंडीसनीग का भी काम करता है । 

नीम पत्र 
नीम के तो अनगिनत फायदे है उसी फ़ायदों मे हेयर प्रॉब्लेम्स को नीम अपने गुणो से ठीक कसर्नर मर मदद करता है नीम हमारे बालों मे कोलाईजिन का प्रोडक्सन बढ़ाता  है साथ साथ किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन होने से बचाती है इसमे एंटिफन्गल और एंटीडेन्ड्रफ के भी गुण भी पाए जाते है ये हजारों सालों से आयुर्वेदिक औसाधि के रूप मे इस्तेमाल होता है आयुर्वेद मे नीम के फल ,बीज ,जड़ ,छाल सब का प्रयोग होता है बालों का झड़ने से ये तुरंत रोकता है एक ही बार के प्रयोग मे बालों झड़ना रुक जाता है । सिर की खुजली जड़ से खत्म करने मे भी यह कारगर है । 

भृंगराज 
भृंगराज का पाओढ़ काही भी मिल जाता है भृंगराज मे बालों के सभी प्रकार के रोगों को ठीक कर देती है ऐसे लोग जो गंजेपन का सिकार हो गए है या उनके बालों का झड़ना रुक ही  नहीं रहा उनके लिए लिए ये बहुत ही लाभगायक होता है भृंगराज को आयुर्वेद मे रसायन मन गया है इसे भंगर भी कहा जाता है कुंडल वर्जन भी कहा जाता है । 

संत्रासाल
संत्रासाल या कहे संतरे के छिलके इसमे की प्रकार के गुड़ पाए जाते है बालों की हर एक समस्या के लिए यह बहुत उपयोगी है संतरा मे सबसे ज्यादा मात्र मे विटामिन सी पाया जाता है विटामिन सी हमारे शरीर मे रोजाना 60 से  90 मिली ग्राम की आवस्यकता होती है जो की मात्र एक संतरे से ही मिल जाता है । विटामिन ए , विटाकेरोटिन ,फाइवार की भी मात्र खूब होती है इसमे ये सभी बालों को जड़ से रोग मुक्त कर के बालों को जड़ से काला और मजबूत बनाते है । संतरे के जूस को बिना छिलके निकले ही उससे जूश बालों के साथ साथ सरीर के भी कीई भागों को स्वस्थ रखने मे मदत करता है । 

बकुची/बवाची 
ये आयुर्वेद मे इसका उपयोग उन औषधीय के रूप मे प्रयोग किया जड़ है जीससे बड़ी बीमारियों को ठीक किया जाता है इसका प्रयोग कर के वायु को सुद्ध किया जाता है इसका धुआ वायु मे उपस्थित हानिकारक तत्वों को खत्म कर के उसे शुद्ध करता है । 

No comments:

Post a Comment

thank you for coment