सफेद बालों का रामबाण इलाज या बाल काले करने का मंत्र
नमस्कार दोस्तो
आज के दौर में कोई भी व्यक्ति ये नही चाहेगा की उसके बाल सफेद दिखाई दे।वो तो चाहता है कि उसके बाल कभी सफेद ही ना हो क्योंकि अगर काले बाल ना हो तो उसकी सबसे सुंदर छवि को नहीं दिखा सक्ता। उसकी सुंदरता को उजागर करने वाले वही काले बाल ही है चाहे पुरुष के हो या महिला के लिए।
लोग अपने बालो को काला करने के लिए सभी प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल करते है वो इस काम में बहुत प्रयास करते है की मेरे बाल किसी तरह काले हो जाय।आज मैं जिस विषय की बात कर रहा हु उस परेशानी को दूर करने के बहुत ही सरल उपाय है।
आइए उन उपाय के बारे में जानते है:-
सफेद बालों को कला करने का एक ही मध्यम है और उसका नाम है आंवला क्योंकि इस धरती पर आंवला ही एक ऐसा फल जिसे धरती का अमृत माना गया है इसमें पाए जाने वाले आवश्यक तत्व कभी खत्म नहीं होता है।बालों के अलावा यह शरीर के अन्य भाग में भी यह फायदेमंद साबित होता है।
बाजार में मिलने वाला सुखा आंवला की एक कली ले ओर खाने के बाद उसे टॉफी की तरह मुंह में रख कर चूसे ।
मुंह में रख कर खाने से आंवला लार में मिल जाता है जो पचने मे सरल होता है ओर खाने के बाद लेने से पाचन शक्ति भी बढ़ती है, रोज सूखा आंवला खाए ऐसा करने से आपके सफेद बाल जड़ से काले उगने लगेगे।इसके साथ आप आंवले के तेल का भी उपयोग लगाने में करे ।
इसके अलावा प्याज के रस को लगाने से भी बालो को स्वस्थ बनाया जाता है। प्याज में पाए जाने वाले आवश्यक तत्व जो बाल को मोटा करते हैं और बालो का झड़ना एक ही दिन के इस्तेमाल से रोक देता है
एक दिन में एक प्याज का उपयोग करना है, एक प्याज को ले ओर वजन दार समान से उसे कूट दे उसके छिलके निकाल कर बालो पर रगड़े ।यह प्रक्रिया अप हफ्ते मे दो से तीन बार करे आईएएस तरह आपके बाल मजबूत आओर घने भी होंगे ।
धन्यवाद दोस्तो..।
No comments:
Post a Comment
thank you for coment