यौगिक उड़ान क्या है व्याख्या कीजिए? Yogik Flying

 यौगिक उड़ान

यौगिक उड़ान  विचारों का एक प्राकृतिक क्रिया है जो चेतना प्राकृतिक विधान छेत्र समस्त संभावनाओं के छेत्र से परियोजित है , यह मानव चेतना की सरलतम अवस्था है और भावातीत  ध्यान सिद्धि कार्यक्रम के जरिये उत्साहित हैं  जो यौगिक उड़ान मन और शरीर का समन्वय प्रस्तुत करता है 


 यौगिक उड़ान का नियमित अभ्यास ब्यक्ति के केन्द्रीय स्विच के नियंत्रण को आगे बढ़ाता है जहां से प्राकृतिक विधान सभी के जीवन को शासित करता है और चेतना के प्रत्येक कण को चेतना के भीतर से सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को प्रशासित करता है यह मनुस्य की सांत सहज चेतना का आत्म रूप है यौगिक फ्लाइंग पूर्ण रूप से मन और शरीर के सबंध को और अच्छा बनता है   

यौगिक उड़ान के प्रथम चरण में ही सरीर थोड़ी थोड़ी दुरी को उठता है जिसे होपिंग कहते है यह अभ्यास ब्यक्ति को आनंद का मजा के रूप में अत है जो मन और शरीर की गहराई को दर्शाता है यौगिक उडान का नियमित अभ्यास ब्यक्ति मन की प्रकृति के नियमो के केंद्र पर स्थापित करता है

Yogik  Flying


जिसे हम मूल स्त्रोत कहते है यहाँ से प्रकृति क नियनो के जरिये सभी के जीवन में विकास का रास्ता तैयार होता है सृजनात्मक बुद्धि जो प्रकृति के प्रत्येक कण में है ब्यक्ति को अनंत सृजनत्मक शक्ति अजेयता और ब्यवस्था का ज्ञान प्रदान करता है 

योगिक उड़ान का अभ्यास प्रकृति के नियमो के एकीकृत करने की छमता के जरिये इच्छा को पूरा करता है 

यौगिक उड़ान की क्रिया यह सिद्ध करती है की प्रत्येक ब्यक्ति ध्यान और सिद्धि कार्यक्रम के जरिये अपनी सहजतम चेतना से कार्य करने की छमता और प्रकृति की नियमो पर प्रभुत्व प्राप्त करता है हमारा यह भवतित और सिद्धि कार्यक्रम प्रत्येक के लिए अनंत बुद्धिमता और पूण विकास की तरफ ले जाता हैl  


 यह कार्यक्रम चेतना के उच्च स्तरों को प्राप्त करने की कुंजी है यह अभ्यास के प्रभाव से ब्यक्ति का जीवन प्रकृति की सहयोग से पोसित होता है 

सभी माता पिता और शिक्छक और शासकीय कर्मचारियों को यह कार्यक्रम प्रकृति के नियमो केसहयोग के लिए और परेशानियों दुःख से बचने के लिए नित्य अभ्यास उपलब्ध कराना चाहिए 

No comments:

Post a Comment

thank you for coment